सीएमओ व उनकी पत्नी ने किया हनुमान जी का पूजन, विशाल भंडारे का आयोजन
लखीमपुर-खीरी। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
भंडारे की शुरुआत CMO डॉ. संतोष गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. कंचन गुप्ता द्वारा हनुमान जी की विधिवत पूजन-अर्चन से की गई। इस पावन अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सुबह करीब 11 बजे पूजन के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ, जिसमें डॉ. संतोष गुप्ता, उनकी पत्नी और डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया। इस भंडारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राहगीर और श्रमिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे के आयोजन में सीएमओ ऑफिस के कर्मचारियों ने तन, मन और धन से योगदान देते हुए श्रमदान भी किया, जिससे आयोजन और भी सफल और अनुकरणीय बन गया। श्रद्धा और सेवा का यह संगम लोगों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान