October 24, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मोदी के जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती पर पीलीभीत में भव्य कार्यक्रम, पालिका कर्मचारियों का हुआ सम्मान

मोदी के जन्मदिवस और विश्वकर्मा जयंती पर पीलीभीत में भव्य कार्यक्रम, पालिका कर्मचारियों का हुआ सम्मान

पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस, भगवान विश्वकर्मा जयंती और सेवा पखवाड़े के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हवन-पूजन, यंत्रों का पूजन, सम्मान समारोह और केक काटने का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहे। नगर पालिका के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उनके निरंतर योगदान और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया।

विश्वकर्मा जयंती पर हवन-पूजन और यंत्रों का हुआ पूजन

बुधवार सुबह नगर पालिका कार्यालय में जलकल एवं निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभियंताओं और कर्मचारियों ने नगर पालिका में उपयोग होने वाले यंत्रों का पूजन किया। भगवान विश्वकर्मा को शिल्प और तकनीकी दक्षता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन हर वर्ष अभियंता और कारीगर अपने औजारों और मशीनों की पूजा करते हैं।

मंच पर हुआ मोदीजी का जन्मदिन का उत्सव

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य रूप से केक काटा गया। प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत गुरुभाग सिंह समेत सभी अतिथियों ने मंच पर केक काटकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

सफाईकर्मियों और कर्मचारियों को मिला सम्मान

सम्मान समारोह में शहर की सफाई व्यवस्था को हर परिस्थिति में बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों समेत पालिका के सभी विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल और जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने सभी कर्मचारियों को दुशाला ओढ़ाकर और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को उपहार स्वरूप साड़ी भी दी गई। आयोजन समिति ने बताया कि पुरुष कर्मचारियों को साड़ी देने का उद्देश्य यह था कि उनकी पत्नी, माता या बहन भी इस उपहार का लाभ ले सकें।

अतिथियों और जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, ईओ संजीव कुमार, पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार, एसडीएम श्रद्धा सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य, नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर पालिका के रिटायर्ड कर्मचारी नेता नन्हेंलाल, सभासद साकेत सक्सेना (कार्यक्रम का संचालन), सभासद वतन दीप मिश्रा, निर्मल सिंह टीटू, राशिद हुसैन, अनस अंसारी, शबनम, जाहिदा बी, निजाकत अली कादरी समेत सभी सभासद मौजूद रहे।

सभी कर्मचारियों को मिला मान-सम्मान

इस अवसर पर पंकज राजपूत, नन्हेंलाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, निर्माण विभाग के जेई सतेंद्र नाथ यादव, जलकल विभाग की जेई राजरानी, तारिक हसन खां, साबिर अली, संतोष सक्सेना, अमर किशोर, राहुल सक्सेना, शंकर राही, रोशन लाल, सत्येंद्र नाथ, मुकेश बाल्मीकि सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह के बाद सभी कर्मचारियों और अतिथियों ने सहभोज में सहभागिता की।

श्रम और सेवा का मिला सम्मान

समारोह में बोलते हुए प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि नगर की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में पालिका कर्मचारियों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी कठिन परिस्थितियों—भीषण गर्मी, सर्दी और बरसात—के बावजूद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है।

पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान केवल कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि पूरे नगर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के उनके अथक प्रयासों का सम्मान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता रहे।

कार्यक्रम ने दिया स्वच्छता और सेवा का संदेश

यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं रहा, बल्कि इसने समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। स्वच्छता अभियान को गति देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेवा पखवाड़ा’ को सफल बनाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित हुआ।

कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि नगर पालिका के कर्मचारी केवल सफाईकर्मी नहीं बल्कि समाज के असली ‘कोरोना वॉरियर्स’ और सेवा योद्धा हैं, जो बिना थके, बिना रुके अपने नगर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने में निरंतर जुटे रहते हैं।

Share करें