March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का अंतिम संस्कार किया गया

Share करें

शाहजहांपुर के कुंडरा गांव में अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का अंतिम संस्कार किया गया। बीमारी के कारण बृहस्पतिवार की देर रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका शव पैतृक गांव कुंडरा लाया गया था।
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का बृहस्पतिवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका शव शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा लाया गया। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अंत्येष्टि स्थल पर राजपाल के बड़े भाई ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
नौ जनवरी को नौरंग लाल यादव की तबीयत खराब हुई थी। परिवारवालों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। बृहस्पतिवार को हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें दिल्ली एम्स ले गए थे। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को पिता का शव लेकर अभिनेता राजपाल यादव कुंडरा लौटे तो उनके आवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया। रातभर परिचित-रिश्तेदारों के आने का सिलसिला चलता रहा।

===संघर्षशील पिता की यादों में खो गए अभिनेता
सांत्वना देते लोगों के बीच अभिनेता राजपाल अपने पिता के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनकी यादों में खो गए। अभिनेता राजपाल ने बताया कि उनके पिता कुंडरा में अपनी ननिहाल में आकर बसे थे। जब वह एक साधारण स्कूल में पढ़ाई कर परीक्षा पास करते थे तो उनके पिता स्कूल के प्रधानाचार्य से आकर यह जरूर पूछते थे कि वह खुद की मेहनत से पास हुआ है या उसे पास किया गया है। पिता के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके पिता ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति में भी हम सभी भाइयों को शिक्षित कराया।