March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी, 06 मार्च: लखीमपुर खीरी में ई-लाटरी से हुआ 426 मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन

Share करें

लखीमपुर खीरी में गुरुवार को राजकीय आईटीआई राजापुर के ओडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मदिरा दुकानों का आवंटन प्रक्रिया ई-लाटरी के माध्यम से संपन्न हुई। इस प्रक्रिया की निगरानी शासन से नामित नोडल अफसर मिनिस्ती एस और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा की देखरेख में की गई। पूरे आयोजन में ई-लाटरी की वीडियोग्राफी की गई, साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की गई ताकि प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।

ई-लाटरी से पहले सभी प्रतिभागियों के बीच एक सिमुलेशन प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवेदकों के पास लॉटरी में सफल होने का लगभग समान अवसर है और प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तथा सुगम है। इसके बाद वास्तविक ई-लाटरी का आयोजन हुआ, जिसमें देशी मदिरा की 264 दुकानें, मॉडल शॉप 02, 156 कंपोजिट शॉप (विदेशी मदिरा और बियर) और 04 भांग की दुकानें आवंटित की गईं। इस प्रकार, जनपद की कुल 426 मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन किया गया। हालांकि, भांग की 01 दुकान के लिए कोई आवेदन नहीं आया।

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने ई-लाटरी की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

राजवीर सिंह ने बताया कि ई-लाटरी से चयनित मदिरा दुकानों का विवरण जनपद की आधिकारिक वेबसाइट और निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है:
https://kheri.nic.in/document-category/others/

मौजूद अधिकारी: इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदित्य राघव, उनकी तकनीकी टीम और आबकारी महकमें के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।