March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

महाकुंभ का पवित्र गंगाजल पहुंचा आगरा, भक्तों के चेहरों पर खुशी

Share करें

महाकुंभ का पवित्र गंगाजल पहुंचा आगरा, भक्तों के चेहरों पर खुशी

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल “ना रहे कोई गंगाजल से वंचित” के तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र जल अब आगरा भी पहुंच चुका है। जिन श्रद्धालुओं को किसी कारणवश महाकुंभ में गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

आगरा दमकल विभाग की तीन गाड़ियों में भरकर 12,000 लीटर गंगाजल शहर लाया गया, जिसका वितरण जोर-शोर से किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन की शुरुआत एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने की।

श्रद्धालुओं में उत्साह, सरकार को कहा धन्यवाद

गंगाजल वितरण के दौरान आगरा के सदर क्षेत्र स्थित प्रतापपुरा चौराहे के रमाना ग्रैंड बैंक्विट हॉल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही भक्तों को गंगाजल प्राप्त हुआ, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। श्रद्धालुओं ने इस पावन जल को पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

गंगाजल वितरण की इस मुहिम के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी श्रद्धालु इससे वंचित न रहे। यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दे रही है, बल्कि सरकार की जनसेवा प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

 रिपोर्ट -राजकुमार,

ब्यूरो चीफ, आगरा